आज अयोध्या पहुंचेंगे दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया, करेंगे ये काम
अयोध्या. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार सभी दलों की निगाहें अयोध्या पर ही टिकीं है. यही वजह है कि सभी अपने सियासी सफर की शुरुआत अयोध्या से ही कर रहे हैं. यही वजह है कि अब आम आदमी पार्टी (AAP) की तिरंगा यात्रा रामनगरी पहुंच रही है. इसी क्रम में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 13 सितंबर को अयोध्या आने वाले है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने इस बात की जानकारी दी है कि अयोध्या में होने वाली तिरंगा यात्रा के मुख्य अतिथि और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री 13 तारीख को अयोध्या पहुंचेंगे. उनके साथ आप सासंद संजय सिंह मौजूद रहेंगे. इस दौरान दोनों नेता हनुमान जी और रामलला के दर्शन करने वाले हैं. दरअसल प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि पार्टी तिरंगा यात्रा 14 सितंबर को निकालने वाली है. वही, इसका हिस्सा बनने के लिए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह 13 तारीख की सुबह ही 11 बजे अयोध्या पहुंचने वाले हैं. सबसे पहले वो कार्यकर्ताओं से मिलेंगे उसके बाद 2 बजे वो हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन करेंगे. यहां तक की संत-महंतों से मुलाकात भी करेंगे. रात को आराम करने के बाद वो 14 तारीख को तिरंगा यात्रा का हिस्सा बनेंगे.