Delhi: दिल्‍ली में बढ़ा अपराध, हर घंटे दर्ज हो रही 34 FIR

नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पूरे देश के साथ दिल्‍ली भी कराह उठी. यही नहीं, इस दौरान कोरोना पर काबू के लिए लॉकडाउन (Lockdown) के सख्‍ती से पालन के लिए कानून व्‍यवस्‍था को भी चाक चौबंद रखा गया, लेकिन दिल्‍ली में इस दौरान रेप (Rape),डकैती, स्नैचिंग और वाहन चोरी के मामले तेजी से बढ़े हैं. अगर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से जारी आंकड़ों पर गौर किया जाए तो औसतन हर दिन 811 यानी 34 एफआईआर हर घंटे में दर्ज हो रही हैं.

यही नहीं, इस साल 1 जनवरी से 15 जून तक कुल 833 रेप के मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 2020 में इसी अवधि के दौरान ऐसे मामले काफी कम थे. इस साल कोरोना लॉकडाउन के चलते सार्वजनिक स्थान, स्कूल और ऑफिस बंद किए गए थे बावजूद इसके राजधानी में स्ट्रीट क्राइम में इजाफा हुआ है. वहीं, दिल्‍ली में 2020 में 15 जून तक पति और ससुराल वालों द्वारा क्रूरता के 824 मामले दर्ज किए गए थे. इस साल 15 जून तक इन मामलों की संख्‍या 1712 है.

दिल्‍ली में महिलाओं के साथ रेप करने के इरादे से होने वाले हमलों के मामलों में 39 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है. पुलिस पिछले साल यानी 2020 में 15 जून तक ऐसे 735 मामले दर्ज किए थे. जबकि इस साल ये बढ़कर 1022 हो गए हैं. यही नहीं, दिल्ली में महिलाओं के अपहरण की घटनाओं में भी करीब 55 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. शहर में 2020 में अपहरण के 1026 मामले दर्ज किए गए, वहीं 2021 में यह आंकड़ा बढ़कर 1580 हो गया है. इसके अलावा महिलओं के अपहरण के मामलों में तीन गुना से अधिक का इजाफा हुआ है. यह संखया 2020 में 46 थी और 2021 में 159 हो गई है. हालांकि 2020 में महिलाओं की हत्या के 226 मामले दर्ज किए थे, लेकिन इस साल 15 जून तक 196 मामले सामने आए हैं.

2021 में अब तक 123295 दर्ज
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 1 जनवरी 2021 से लेकर 15 जून 2021 के बीच अब तक 123295 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. जबकि पिछले साल इसी समय अवधि में यह आंकड़ा महज 113855 का था.

2021 में स्नैचिंग के मामले 46 फीसदी बढ़े
दिल्‍ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 1 जनवरी से 15 जून के बीच लूट के करीब 701 मामले दर्ज किए गए थे. जबकि इस साल 15 जून तक यह आंकड़ा 942 से अधिक है. वहीं, दिल्ली में स्नैचिंग के मामलों में 46 फीसदी की वृद्धि हुई. इस साल स्नैचिंग के 3800 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 2600 था.

यही नहीं, दिल्‍ली में इस साल 15 जून तक 63 हजार से अधिक चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि पिछले साल की तुलना में करीब 7 हजार अधिक हैं. इसके साथ मोटर वाहन चोरी और घर में चोरी के मामले भी बढ़े हैं. दंगों के मामले 2020 में 681 से घटकर इस साल 35 रह गए हैं.

नये कमिश्नर ने कही ये बात
दिल्‍ली के नव नियुक्त पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव ने भी पिछले हफ्ते एक क्राइम रिव्यू मीटिंग की थी. इस दौरान उन्‍होंने पुलिस को और सतर्क रहने का आदेश दिया था, क्योंकि दिल्ली में अब बाजार, मॉल और अन्य स्थानों को फिर से खोल दिया गया है. लिहाजा क्राइम रेट और बढ़ने की आंशका है.

Related Articles

Back to top button