निर्भया के दोषियों की सजा फिर टली, पवन की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित होने के चलते टली फांसी

निर्भया केस में दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया के चारों दोषियों की फांसी की सजा पर रोक लगा दी और अगला आदेश आने तक मामले को स्थगित कर दिया है। दोषी पवन की दया याचिका राष्ट्रप​ति के समक्ष लंबित है इसलिए मामले को स्थगित कर दिया गया है।

वहीँ इस मामले पर निर्भया की माँ आशा देवी ने कहा कि अपने ही दिए फैसले में अमल करने में इतना समय क्यों लग रहा है? जो हमारी कानून व्यवस्था है उसमें जो मुजरिम चाहता है वो ही होता है। ये हमारे सिस्टम की नकामी दिखाता है, पूरा समाज, पूरी दुनिया देख रही है। इंसाफ से ज्यादा मुजरिमों का समर्थन होता है।

वहीँ निर्भया के गुनाहगार पवन कुमार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने पवन कुमार की क्यूरेटिव पिटिशन को खारिज कर दिया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दोषी अक्षय और पवन की तरफ से लगाई गई याचिका को पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज कर दिया है। वही पवन गुप्ता के वकील ने एक बार फिर पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दर्ज की है उनका कहना है कि डेथ वारंट पर रोक लगनी चाहिए, क्योंकि पवन ने राष्ट्रपति के सामने दया याचिका लगाई है

Related Articles

Back to top button