दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से भरा नामांकन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन भर दिया है। सुबह से ही अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से नामांकन के लिए जामनगर हाउस के आरो ऑफिस पहुंचे हुए थे। जहां काफी भीड़ थी। इस दौरान केजरीवाल को लंबा इंतजार भी करना पड़ा था कौन विराम डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर साजिश का आरोप भी लगाया था।
इस पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि बीजेपी वालों चाहे जितनी साजिश कर लो अरविंद केजरीवाल को ना नॉमिनेशन बनने से रोक पाओगे और ना ही तीसरी बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने से तुम्हारी साजिश है कामयाब नहीं होंगी।
वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने भी कहा था कि ऐसे भी लोग नामांकन नामांकन करने पहुंचे हैं दिल के पास पेपर नहीं है। विलो केजरीवाल को नामांकन नहीं करने दे रहे बीजेपी इन लोगों के पीछे हैं। इससे पहले इन लोगों ने हंगामा भी किया था।
वही अरविंद केजरीवाल ने संयम बरतते हुए इंतजार किया और अब जाकर उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन भर दिया है। हालांकि अरविंद केजरीवाल को काफी इंतजार करना पड़ा।