दिल्ली : लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
नई दिल्ली। समयपुर बादली इलाके में साठ लाख का लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने लोन दिलाने के लिए पीडि़त को इंश्योरेंस पॉलिसी करवाने के नाम पर ठग लिया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। समयपुर बादली इलाके में रहने वाले महेंद्र सिंह ने समयपुर बादली में ठगी की शिकायत दर्ज करवायी है। जिसमें महेंद्र ने बताया कि उन्हें पैसों की जरूरत थी। पिछले सितंबर माह में उनके पास आकाश नाम के व्यक्ति का फोन आया था। जिसने उसे सस्ते ब्याज पर 60 लाख रुपये लोन दिलाने का आश्वासन दिया। लेकिन कुछ दिन बाद आकाश और उसके सहयोगी ए के मेहता ने बताया कि लोन दिलाने के लिए उनको इंश्योरेंस पॉलिसी लेनी होगी। इसी आधार पर लोन मिलेगा। उसके बाद आरोपियों ने पीडि़त से कुछ खाली हस्ताक्षरित चेक और कुछ कागजात पर पीडि़त के हस्ताक्षर लिये। आरोपियों ने पीडि़त को बताया कि उनकी पांच पॉलिसी से 60 लाख का लोन नहीं मिलेगा। उनलोगों ने दो अन्य लोगों के नाम पर पॉलिसी लेने के लिए कहा जो लोन लेने की प्रक्रिया में गैरेंटर बनेंगे। इसी तरह से कई मदों में आरोपियों ने पीडि़त से साढ़े आठ लाख रुपये ले लिये। लेकिन जब लोन की रकम पीडि़त को नहीं मिली तो उसने आरोपियों पर दवाब बनाते हुए पैसे देने से मना कर दिया। लेकिन आरोपी उसपर और पैसे देने का दवाब बनाने लगे। खुद को ठगा महसूस करने के बाद पीडि़त ने इसकी शिकायत समयपुर बादली थाने में की। पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद शनिवार को मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस मामले की तकनीकी जांच कर रही है और इसके जरिए आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।