51 ECHS में संविदा भर्ती को रक्षामंंत्री ने दी मंजूरी
नई दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मंगलवार को देश के भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए इलाज के लिए बड़ा कदम उठाया है. इस बाबत एक ट्वीट में रक्षामंत्री के दफ्तर ने जानकारी दी कि 51 ECHS (भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना) पॉलीक्लिनिक्स में अतिरिक्त संविदा कर्मचारियों की अस्थायी भर्ती को मंजूरी दे दी गई है.
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, मान्यता प्राप्त ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक्स के लिए चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग सहायक, फार्मासिस्ट, ड्राइवर और चौकीदारों को रात की ड्यूटी के लिए स्टेशन मुख्यालय के माध्यम से तीन महीने के लिए काम पर रखा जाएगा. मंत्रालय ने आगे कहा कि इस कदम से ECHS में वरिष्ठ सैन्यकर्मियों और उनके आश्रितों को रात में तत्काल चिकित्सा की उपलब्धता सुनिश्चित होगी. इस मंजूरी की वैधता 15 अगस्त 2021 तक है.
3,23,144 कोरोना वायरस के नये मामले
देश में एक दिन में 3,23,144 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,76,36,307 हो गयी जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में बताया है कि संक्रमण से 2,771 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 1,97,894 हो गयी है.
उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है और यह संख्या बढ़कर 28,82,204 हो गयी है जो कुल संक्रमितों का 16.34 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गयी है. मंत्रालय के अनुसार संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,45,56,209 हो गयी है जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.12 प्रतिशत हो गयी है.