दीप्ति रावत बनी बीजेपी में महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री
भारतीय जनता पार्टी ने महिला मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी की सूची जारी की है इसमें कई नाम हैं । युवा होने के साथ राजनीति का लम्बा अनुभव लिए दीप्ति रावत भारद्वाज को बीजेपी में राष्ट्रीय महामंत्री , महिला मोर्चा का दायित्व मिला है ।
दीप्ति रावत इससे पहले उच्च शिक्षा उन्नयन समिति उत्तराखंड सरकार में उपाध्यक्ष थी दीप्ति रावत ने राज्य मंत्री के इस पद पर छात्राओं तक सरकार की कई योजनाओं को पहुँचाया । दीप्ति दो दशकों से सक्रिय राजनीति कर रही हैं दिल्ली विश्वविद्यालय में एबीवीपी से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी उसके बाद उन्होंने उत्तराखंड से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है । दीप्ति अपने विचार बेबाक़ी से रखती हैं । सूत्र बताते हैं की दीप्ति दिल्ली से उत्तराखंड तक बीजेपी के नेताओ की पसंदीदा लिस्ट में है । बड़ी वजह ये भी है की उनके घर की कई पीढ़ी आरएसएस की विचारधारा को बढ़ावा देती आयी है ।
दीप्ति रावत के पति नकुल भारद्वाज भी बीजेपी के क़द्दावर युवा नेता है दोनो ने साथ ही छात्र राजनीति से शुरुआत की थी ।