दीप सिद्धू ने भड़काया किसानों को! फेसबुक पर हुई Video Viral, देखें

गणतंत्र दिवस (Republic day) के मौके पर ट्रैक्टर परेड के दौरान अभिनेता दीप सिद्धू (Deep Sidhu) का वह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह लालकिले पर एक झण्डा फहराते हुए दिख रहे हैं। अफवाह उड़ाई जा रही है कि यह झण्डा खालिस्तान का है। जिस पर झण्डा फहराने वाले दीप सिद्धू ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने सिख धर्म के निशान का झण्डा फहराया है न कि खालिस्तान का । वह कहते हैं कि निशान साहिब’ सिख धर्म का एक प्रतीक है।

Facebook पर दी सफाई

सिद्धू ने फेसबुक पर पोस्ट किये गए एक वीडियो में दावा किया कि वह कोई योजनाबद्ध कदम नहीं था और उन्हें कोई साम्प्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए जैसा कट्टरपंथियों द्वारा किया जा रहा है। सिद्धू ने कहा कि नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराने के लिए, हमने ‘निशान साहिब’ और किसान झंडा लगाया और साथ ही किसान मजदूर एकता का नारा भी लगाया। उन्होंने‘निशान साहिब’की ओर इशारा करते हुए कहा कि झंडा देश की ‘विविधता में एकता’ का प्रतिनिधित्व करता है। निशान साहिब’सिख धर्म का एक प्रतीक है जो सभी गुरुद्वारा परिसरों में लगा देखा जाता है। उन्होंने कहा कि लालकिले पर ध्वज-स्तंभ से राष्ट्रीय ध्वज नहीं हटाया गया और किसी ने भी देश की एकता और अखंडता पर सवाल नहीं उठाया। विभिन्न दलों के नेताओं ने लाल किले पर हिंसा की घटना की निंदा की है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने घटना का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया कि वह शुरुआत से ही किसान प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं लेकिन अराजकता स्वीकार नहीं कर सकते।

 

Related Articles

Back to top button