कोरोना संक्रमण की घट रही रफ्तार, 24 घंटे में आए 1.33 लाख केस, 3204 लोगों की मौत
नई दिल्ली. भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus in India) की रफ्तार लगातार कम हो रही है. अब पहले के मुकाबले काफी कम नए केस सामने आ रहे हैं. इसके कारण अब स्थिति में सुधार देखा जा रहा है. आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Covid 19) के 1,33,048 मामले सामने आए हैं. साथ ही इसी अवधि में देश में 3204 लोगों की मौत हुई है.
आंकड़ों के मुताबिक भारत में ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में देश में 2,31,277 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. इसके बाद अब तक देश में कोरोना के कुल 2,83,06,883 मामले सामने आ चुके हैं. साथ ही इस संक्रमण से कुल 3,35,114 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 2,61,70,992 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है.
कोरोना प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल
महाराष्ट्र: यहां 24 घंटे में 15,169 लोग संक्रमित पाए गए. 29,270 लोग ठीक हुए हैं और 553 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में अब तक 57.76 लोगों को कोरोना हो चुका है. इनमें से 54.60 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 96,751 लोगों की मौत हुई है. 2.16 लाख मरीजों का इस समय राज्य में इलाज जारी है.उत्तर प्रदेश: यूपी में बुधवार को कोरोना के 1,283 मामले आए. राज्य में 4939 मरीज ठीक हुए और 115 लोगों की मौत हो गई. अब तक यूपी में 16.93 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 16.44 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 20,787 लोगों की मौत हो चुकी है. 28,694 लोगों का इलाज चल रहा है.
दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 576 मामले आए. वहीं 1287 लोग ठीक हुए और 103 लोगों की मौत हुई. अब तक 14.27 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 13.93 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 24,402 मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में 9364 लोगों का इलाज चल रहा है.
राजस्थान: राज्य में बुधवार को कोरोना के 1276 केस आए. वहीं 6038 लोग इससे ठीक हुए. 65 लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 9.42 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 9.01 लाख लोग ठीक हुए हैं, जबकि 8,515 मरीजों की मौत हो चुकी है. राजस्थान में 32,650 लोगों का इलाज जारी है.
दुनिया का हाल
दुनियाभर में कोरोना की रफ्तार अब कम होने लगी है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार बीते दिन दुनिया में 4 लाख 89 हजार 759 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीते दिन 10,952 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से जान गई. दुनिया में कोरोना के अब तक 17.24 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 37.05 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.