जल्द होगा किसान आंदोलन पर फैसला। कल करेगी सरकार किसानो के साथ बैठक!

 

नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों को सरकार से बातचीत करने के लिए 30 दिसंबर की तारिख दी गयी है इस बातचीत का उद्देश्य कृषि क़ानून से पैदा हो रही परेशानिओं का समाधान निकालना है। सिंघु बॉर्डर (SINGHU BORDER) पर चल रहे किसान आंदोलन का आज 34वां दिन है (34th DAY OF FARMER PROTEST)
आपको बता दे की सितंबर में लागू हुए कृषि कानूनों को वापस लेने लिए किसान संगठनो द्वारा पिछले हफ्ते एक प्रस्ताव दिया गया था, जिसे देखने के बाद सरकार ने उस प्रस्ताव पर विचार करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया है।

कृषि सचिव संजय अग्रवाल (SANJAY AGGARWAL) ने एक पत्र के सहारे किसान संगठनों को 30 दिसंबर, दोपहर 2 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में बातचीत करने के लिए निमंत्रित किया है। पिछली बैठक जो की 5 दिसंबर को हुई थी उसमे किसानो ने सरकार से नए कृषि कानूनों को पूरी तरह से वापस लेने पर साफ़ जवाब माँगा था। वही इस बिच
संजय अग्रवाल ने किसान प्रस्ताव पर कहा है की सरकार भी सभी मुद्दों का सही समाधान निकालेगी और साथ में उन्होंने यह भी कहा है की किसान संगठनों द्वारा प्रस्तुत अजेंडे (AGENDE) पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
अभी सरकार ने किसान संगठनों द्वारा रखी गयी शर्त का कोई साफ़ जवाब नहीं दिया है।

Related Articles

Back to top button