बिहार स्पीकर की कुर्सी के लिए NDA के बीच छिड़ी बहस, जाने किसका होगा इस बार स्पीकर
बिहार में एनडीए की नई सरकार के अंदर विधानसभा अध्यक्ष का पद बीजेपी अपने पास रखेगी. नई सरकार के गठन के लिए जो फार्मूला तय किया गया है उसके मुताबिक स्पीकर भारतीय जनता पार्टी का होगा. विश्वस्त सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक जनता दल यूनाइटेड लाख कोशिशों के बावजूद स्पीकर का पद ले पाने में असफल रहा है. नीतीश कुमार लगातार प्रयास कर रहे थे कि स्पीकर की कुर्सी उनके पाली में रहे लेकिन भारतीय जनता पार्टी भी स्पीकर के पद पर अड़ी रही. साल 2015 में जब बिहार के अंदर महागठबंधन की सरकार बनी थी उस वक्त भी स्पीकर के पद को लेकर जेडीयू और आरजेडी के बीच गतिरोध सामने आया था. लेकिन उस वक्त नीतीश कुमार ने लालू यादव को साफ तौर पर कह दिया था कि भले ही सरकार ना बने लेकिन स्पीकर का पद वह किसी भी परिस्थिति में अपने पास रखेंगे. जेडीयू के इस रुख के बाद आरजेडी को बैकफुट पर जाना पड़ा था और विजय कुमार चौधरी विधानसभा अध्यक्ष बनाए गए थे. इस बार नीतीश कुमार को स्पीकर पद पर दावेदारी को लेकर पीछे हटना पड़ा है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक के बिहार विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके बीजेपी विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह विधानसभा अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. आरा से विधानसभा चुनाव जीतकर पहुंचे अमरेंद्र प्रताप सिंह चार बार विधायक रहे हैं और एक बार फिर से उन्हें पार्टी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.