ब्राजील में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या 3.90 लाख के करीब
रियो डी जैनिरो विश्व में कोरोना संक्रमण से मौतों के मामले में दूसरे स्थान पर ब्राजील में तीन हजार से अधिक और संक्रमितों की मौत हो गयी और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3.90 लाख के करीब हो गयी।
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 71,137 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 43 लाख 08 हजार 215 हो गया। वहीं इस बीमारी से 3076 और लोगों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर मृतकों की संख्या 3,89,492 हो गयी।ब्राजील में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित साओ पोलो में 28.27 लाख संक्रमित हुए हैं और 92,548 मरीजों की मौत हुई है जबकि रियो डी जैनिरो में संक्रमण के 7.23 लाख मामले सामने आये हैं तथा 42,857 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
मंत्रालय के मुताबिक ब्राजील में अब तक चार करोड़ 10 लाख 27 हजार 519 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाये जा चुके हैं।
इस बीच ब्राजील के रियो डी जैनिरो में प्रशासन ने लॉकडाउन में ढील देते हुए सोमवार से शुक्रवार के बीच शहर के लोकप्रिय समुद्र तटों(बीच) पर लोगों को जाने की छूट दी है , हालांकि सप्ताहंत में यहां बंद रहेगा तथा रात्रिकालीन प्रतिबंध लागू रहेंगे।