नेपाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1000 के पार

नई दिल्ली। नेपाल में कोरोना के नए मामले फिर बढ़ने लगे हैं। नेपाल में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1 लाख 79 हजार पार कर गई है। राजधानी काठमांडू सर्वाधिक प्रभावित है। काठमांडू में कोरोना के कुल 65,786 मामले आए हैं। बागमति प्रान्त सर्वाधिक प्रभावित है, जहां कोरोना के मामले 94 हजार पार पहुंच गए हैं।

नेपाल में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3,114 नए मामले सामने आए हैं। 3,142 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही नेपाल में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,79,614 हो गई है, जिसमें से 1,41,134 लोग ठीक हो गए हैं। इस अवधि में 20 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,004 हो गई है।

नेपाल में कोरोना के 37,476 सक्रिय मामले हैं। 1,277 लोग गृह एकान्तवास में हैं। ठीक हुए लोगों की औसत दर 78.58 प्रतिशत है। मृत्यु दर का औसत घटकर 0.56 प्रतिशत हो गया है। नेपाल के स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने मंगलवार को आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि नेपाल में अब तक कुल 14 लाख 80 हजार 978 नमूनों की जांच हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button