फ्रांस में कोरोना से मरने वालों की संख्या 80 हजार के पार

माॅस्को, फ्रांस में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 80,000 के पार हो गयी है।

देश की राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी सांते पॉब्लिक ने बुधवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कारण कुल 439 लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की कुल संख्या 80,147 हो गयी है।

ये भी पढ़े- ठाणे जिले में कोरोना के 200 नए मामलों की पुष्टि

फ्रांस में महामारी शुरू होने के बाद से अब तक कोरोना वायरस के 33 लाख 60 हजार 235 मामले सामने आये हैं जिनमें पिछले 24 घंटों में दर्ज किये गये 18,870 मामले भी शामिल हैं।

फ्रांस में कोरोना टीकाकरण 27 दिसंबर 2020 को शुरू हुआ। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक 19 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। फ्रांसीसी अधिकारियों को उम्मीद है कि अगस्त तक सात करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button