धमतरी जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 200 से अधिक
धमतरी, छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 17 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 202 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से आज प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में बुधवार को 1856 लोगों की जांच हुई, जिसमें 344 मरीज मिले हैं। इसमें गुजरा ब्लॉक से 56, कुरुद से 64, मगरलोड से 63, नगरी से 62 और शहर से 99 मरीज शामिल हैं। जिले में अब तक 12,499 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, जिसमें से 9,402 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज 2,902 हैं।
सूत्राें के अनुसार 31 मार्च तक जिले में 142 लोगों की मौत हुई थी, जो 14 अप्रैल तक बढ़कर 202 हो गई है। सिर्फ 14 दिनों में 60 लोगों ने अपनी जान गवाई है। जिले में पिछले 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हुई है। मृतकों कुरूद के 7, गुजरा का एक, नगरी के दो, शहर के पांच लोग शामिल हैं।