तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 114 हुई, बचाव कार्य पूरा

अंकारा। तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है। देश के डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गई है।

अथॉरिटी की ओर से लिखित बयान जारी कर कहा गया है कि 137 नागरिकों का अभी भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अथॉरिटी के अध्यक्ष मेहमेत गुलुओगलू ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा है कि भूकंप के कारण गिरी 17 इमरतों में बचाव कार्य पूरा हो गया है।

इससे पहले अथॉरिटी की ओर से कहा गया था कि कुल 107 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है।

इजमिर प्रांत के मेयर टुंक सोयर ने इसी बीच मंगलवार को एक रेस्क्यू अभियान चलाया जिसे ‘वन रेंट वन होम’ कहा गया। यह उन लोगों की मदद के लिए चलाया गया जिन लोगों के घर भूकंप के कारण नष्ट हो गए या उन्हें ज्यादा नुकसान हुआ है। एक लिखित वक्तव्य में यह भी कहा गया था कि जो लोग इन जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहते हैं वे ऑनलाइन नोटीफिकेशन दर्ज करके मदद कर सकते हैं।

इस घोषणा के 5 घंटों के बाद ही 2 मिलियन तुर्किश लीरास (लगभग 2,35,000 यूएस डॉलर्स) का सहयोग मिला। इस धनराशि की मदद से टेंटों में रह रहे 200 परिवारों को बचाया गया।

वर्तमान में पूरे प्रांत में भूकंप से पीड़ित लोगों की मदद के लिए अस्थायी रिहायश का निर्माण किया गया है।

Related Articles

Back to top button