जेल में अजीवन कारावास की सजा भुगत रहे कैदी की मौत, जाने वजह
उज्जैन, मध्यप्रदेश के उज्जैन की केन्द्रीय भेरवगढ जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे एक कैदी की उपचार के दौरान मौत हो गई है। केन्द्रीय जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने आज यहां बताया कि उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले के नागला बिजौली के निवासी मनोज कुमार (487 को देवास न्यायालय ने भादवि संहिता के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और वह 2016 से देवास की जेल में सजा काट रहा था।
ये भी पढ़े-बीकानेरी भुजिया खाने के लिए अब इतने रुपये करने होंगे खर्च, जानिए महंगी होने की वजह
उसे 2017 में केन्द्रीय भेरवगढ जेल लाया गया था। गत तीन जनवरी को बीमार होने के बाद उसे जेल चिकित्सक के परामर्श के बाद यहां के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहाँ से उसे बेहतर उपचार के लिए इन्दौर भेज दिया।
उन्होंने बताया कि इस कैदी की मौत इन्दौर के एमव्हाय अस्पताल में उपचार के दौरान कल शाम मौत हो गई। बंदी की मौत की सूचना परिवार सहित अन्य संबंधितों को दे दी गई है।