हरदा जिले के जंगल में मृत तेंदुआ का शव बरामद, इस वजह से हुयी मौत

हरदा,  मध्यप्रदेश में हरदा जिले के वनांचल टेमागांव रेंज के आंबा गांव के जंगल में एक मृत तेंदुआ अधजली अवस्था में मिला है।


अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरदा जिले के टेमागांव वन परिक्षेत्र में कल दोपहर एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया तेंदुआ की मौत करंट लगने से होना प्रतीत हो रहा है। मृत तेंदुए के शव को जप्त कर उसका पोस्टमार्टम करवाया है।

ये भी पढ़े- ग्वालियर में अवैध कॉलोनियों पर होगी ये कार्यवाही


बताया गया है कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा जानवरों का शिकार करने के उद्देश्य से जंगल में बिजली के तार से करंट फैलाया था, जिसकी चपेट में तेंदुआ आ गया और उसकी मौत हो गई। तेंदुआ की मौत के बाद आरोपीयों द्वारा आग लगाने की कोशिश भी की गई है। वन विभाग की अलग-अलग टीमें अज्ञात आरोपियों की पडताल में जुट गई हैं।

Related Articles

Back to top button