कोरोना से मृत प्रधान प्रत्याशी की जीत से मातम
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश के मैंनपुरी जिले में पंचायत चुनाव की मतगणना प्रशासन के कड़े बन्दोबस्त के बीच जारी है। 549 प्रधानों,761 बी डी सी और 30 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतगणना हो रही है। अब तक 100 से अधिक ग्राम प्रधानों के परिणाम घोषित हो चुके हैं।
जिले के कुरावली विकास खण्ड की ग्राम पंचायत नगला ऊसर से प्रधान पद पर विजयी घोषित पिंकी देवी की कोरोना से अभी हाल में ही मौत हुई थी। पिंकी की मौत के बाद प्रधान पद पर उनका 115 मतों से विजयी होने की खबर आज चर्चा में रही। पिंकी देवी ने अपनी निकटतम प्रत्याशी चन्द्रावती को 115 मतों से हराया। पिंकी को 388 और चन्द्रावती को 263 मत मिले।
पिंकी की कोरोना से मौत से उनके परिजन आहत हैं,ऐसे में पिंकी की मौत के बाद प्रधान पद पर विजय होने की खबर से भी उनके परिवार वाले और उनके गाँव वाले लोग दुःखी हैं और कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं है। अब नियमानुसार नगला ऊसर में प्रधान पद पर फिर से चुनाव होगा।