यमुना में बहकर आ रहे शव, कोरोना संक्रमण की आशंका में मचा हड़कंप
हमीरपुर. कोरोना संक्रमण के बीच हमीरपुर (Hamirpur) से चौंकाने वाली खबर आ रही है. यहां यमुना नदी में शव (Deadbody) बहकर आने का सिलसिला शुरू हो गय है. ज़िला मुख्यालय की शहर कोतवाली क्षेत्र से निकली यमुना नदी में आधा दर्जन शव तैरते देखे जा सकते हैं. आशंका जताई जा रही है कि ये शव दूर-दराज के इलाकों से बहकर आ रहे हैं. इस बीच नदी के पानी मे भी संक्रमण फैलने की आशंका प्रबल हो गई है. कोरोना संक्रमण के बीच शवों के बहकर आने से नदी के तटवर्ती इलाको में दहशत का माहौल है. बता दें 2 साल पहले भी इसी तरह से बहकर आधा दर्जन शव आए थे.
हमीरपुर के नायब तहसील दार प्रमेंद्र सचान ने बताया कि हमीरपुर के कानपुर-सागर मार्ग पर यमुना नदी में पुल के पास कुछ जले-अधजले शव तैर रहे हैं. जांच की जा रही है कि ये शव कहां से आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही कार्रवाई की जा रही है.