डीडीए ने फ्लैट खरीदारों को दी बड़ी राहत, 31 अगस्त उठा सकते हैं छूट का लाभ
DDA Housing Scheme 2021 डीडीए के अधिकारियों के मुताबिक प्राधिकरण के फ्लैट खरीदने वाले उपभोक्ता अब अगर अगले महीने की 31 अगस्त तक भुगतान करते हैं तो उन्हें इस पर कोई ब्याज नहीं देना होगा। कुलमिलाकर डीडीए के उपभोक्ता इंट्रेस्ट फ्री अमाउंट 31 अगस्त तक भर सकते हैं।
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में अपने फ्लैट खरीदारों को बड़ी राहत देने का एलान किया है। डीडीए के अधिकारियों के मुताबिक, प्राधिकरण के फ्लैट खरीदने वाले उपभोक्ता अब अगर अगले महीने की 31 अगस्त तक भुगतान करते हैं तो उन्हें इस पर कोई ब्याज नहीं देना होगा। कुलमिलाकर डीडीए के उपभोक्ता इंट्रेस्ट फ्री अमाउंट 31 अगस्त तक भर सकते हैं। इसे कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आई आपदा में राहत के तौर पर देखा जा रहा है। इससे फ्लैट की राशि डीडीए के पास अबतक जमा नहीं कराने वालों को लाभ होगा।
बता दें कि डीडीए ने दो जनवरी को आवास योजना 2021 की घोषणा की थी। 16 फरवरी तक यह योजना खुली हुई थी। द्वारका सेक्टर 16 बी में स्थित फ्लैट लेने वालों को छोड़कर अन्य सभी खरीदारों को 29 जून तक फ्लैट की कीमत जमा करने को कहा गया था। इस तारीख के बाद भुगतान करने वालों से ब्याज वसूलने की बात कही गई थी। इसी दौरान कोरोना की दूसरी लहर की वजह से दिल्ली में लॉकडाउन लग गया था। लोगों के कारोबार भी प्रभावित हुए थे, जिस वजह से कई लोग निर्धारित तारीख तक फ्लैट का भुगतान नहीं कर सके। यही नहीं बड़ी संख्या में लोग आर्थिक समस्याओं से भी घिर गए। इससे लोग राहत की मांग कर रहे थे। उनकी परेशानी को ध्यान में रखते हुए डीडीए ने बिना ब्याज के भुगतान की तारीख 31 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला किया है। इसके बाद भुगतान करने पर ब्याज देना पड़ेगा।
कोरोना के कारण बढ़ाई गई तारीख
डीडीए अधिकारियों की मानें तो कोरोना की दूसरी लहर के कारण कामकाज बंद हो गया था। इसके चलते लोगों को भुगतान में देरी हुई थी। इस बाबत लोगों की ओर से राहत की गुहार लगाई गई थी, ऐसे में अब डीडीए ने भुगतान के लिए 31 अगस्त तक का समय बढ़ा दिया है। इस अवधि के दौरान भुगतान करने वालों को ब्याज से राहत देने का एलान किया गया है।
घर के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है तो राहत का उठाएं लाभ
गौरतलब है कि इसी फरवरी महीने में डीडीए ने 1354 फ्लैटों की योजना लॉन्च की थी। डीडीए की इस आवासीय योजना- 2021 में 1,354 फ्लैटों के लिए 30,000 से अधिक आवेदन मिल थे। इनमें से 19,972 लोगों ने रजिस्ट्रेशन राशि का भुगतान भी कर दिया था। इसमें, एलआइजी फ्लैटों के लिए 4,392 लोगों ने 25,000 रुपये का भुगतान किया था। इसके अलावा, एमआइजी फ्लैटों के लिए 2,114 लोगों ने 1,00,000 रुपये की राशि का भुगतान किया था और एचआइजी फ्लैटों के लिए 13,466 लोगों ने 2,00,000 रुपये का भुगतान किया था। इसके अलावा, 1,711 लोगों ने एलआइजी और 3,245 ने ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए भुगतान किया था। इसके बाद 29 जून के बाद भुगतान करने वालों से ब्याज वसूलने की बात कही गई थी। अब इसमें डीडीए ने राहत देने का एलान किया है।
गौरतलब है कि कुल 1,354 फ्लैटों में से 254 एचआइजी फ्लैट हैं, जिनकी कीमत 69.6 लाख रुपये से लेकर 2.1 करोड़ तक है। 757 एमआइजी फ्लैट हैं, जिसमें दो बेडरूम होंगे और इनकी कीमत 40.6 लाख से लेकर 1.4 करोड़ तक है। एलआइजी फ्लैट मात्र 52 हैं और ये एक बेडरूम वाले होंगे, जिनकी कीमत 17.7 लाख रुपये से लेकर 35.5 लाख रुपये तक होगी। वहीं, ईडब्ल्यूएस के 291 फ्लैट हैं।