दतिया : दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने प्रदेश की जनता से वायदा खिलाफी कीः सिंधिया
दतिया/खूजा। चम्बल की परंपरा है जो गद्दारी करता है उसे सबक सिखाते हैं, इसलिए हमने काॅग्रेस सरकार को अर्स से फर्स पर ला दिया। चंबल के कारण ही कमलनाथ की सरकार बनी और कमलनाथ 15 महीनों में भांडेर कभी नहीं आए और चुनाव आया तो भांडेर आ गए। उपचुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद घमासान तेज हो चुका है। कमलनाथ और दिग्विजय ने प्रदेश के साढ़े सात करोड़ जनता से वायदा खिलाफी की यह चुनाव इन दोनो की गंद्दरी का जवाब देने, कमलनाथ एवं दिग्विजय की जोड़ी से बदला लेने का भी चुनाव है। यह विकास को गति देने का भी चुनाव है इसलिए सभी कार्यकर्ता आगामी चुनाव उप-चुनाव में अपनी पूरी ताकत से अपनी-अपनी पोलिंग बूथ पर मुस्तैदी से डटे रहे।
यह बातें पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को भांडेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सालोन बी में भाजपा मंडल द्वारा आयोजित् सम्मेलन में बोलते हुये कही। उन्होने कहा कि भांडेर से प्रत्याशी रक्षा सरौनिया नहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को मानो। अगर हमने अपना पोलिंग बूथ जीता तो यह चुनाव आसानी से जीत जायेंगे। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों के साथ भी काॅग्रेस सरकार ने गद्दारी की है। मैं हर वादा पूर्ण करूंगा। आपका ढाल भी मैं बनूंगा और तलवार भी मैं बनूंगा। इसके बाद सिंधिया जी मंच से उतरकर सभी कार्यकर्ताओं से मिले। इसके पहले जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया, बुंदेला महेन्द्र सिंह यादव, पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया ने भी सभा को संबोधित किया।