1 जुलाई से 15 जुलाई तक होंगी CBSE 10वीं और12वीं की परीक्षाएं, जारी हुई डेट शीट
देश में बढ़ते कोरोनावायरस और लॉक डाउन के चलते सीबीएसई बोर्ड में 12वीं की परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। बता दें कि 12वीं की परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होगी। वही नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में भी 1 जुलाई से 15 जुलाई तक सीबीएसई दसवीं की परीक्षा होगी। बता दें कि दसवीं कक्षा की परीक्षा सिर्फ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में ही ली जाएगी।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने डेट शीट शेयर की है। लॉकडाउन के चलते सीबीएसई बोर्ड ने जारी परीक्षाएं मार्च में ही रोक दी थीं। इसके बाद लॉक डाउन दो के दौरान कहा गया था कि दसवीं की परीक्षाएं नहीं होगी। लेकिन 12वीं बोर्ड की बच्चे की परीक्षाएं ली जाएंगी। हालांकि बाद में मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ट्वीट कर बताया था कि दसवीं की परीक्षाएं नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के बच्चों को देनी होगी।
12वीं की परीक्षा बेहद जरूरी है क्योंकि 12वीं कक्षा के मार्क्स को देखकर ही आगे विश्वविद्यालयों में मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलता है।
जारी की गई 12 वीं की डेट शीट
प्रिय विद्याथिर्यों,
आप सभी से #CBSE की 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूँ।
मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।#StaySafe #StudyWell@HRDMinistry @mygovindia @PIBHindi @MIB_Hindi pic.twitter.com/NL2LDiJvh6— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 18, 2020
10वीं की डेट शीट
प्रिय विद्याथिर्यों,
आप सभी से #CBSE की 10वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूँ। ये परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के विद्यार्थियों के लिए होंगी।
मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।
All the best 👍#StaySafe #StudyWell pic.twitter.com/iEtJ9vgWXX— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 18, 2020