डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ी, यूपी में जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट
News Nasha
सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) अपने डांस से फैंस के दिलों में राज करती हैं. लेकिन उनका यही डांस उनके लिए मुसीबत बन गया है। अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। दरअसल सपना पर डांस शो के लिए पैसे लेकर कार्यक्रम में न शामिल होने के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश दिया है।
गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश:
13 अक्टूबर, 2018 को लखनऊ में एक दारोगा की ओर से दर्ज कराई गई FIR में सपना पर आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने एडवांस पैसे लेने के बावजूद भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया, जिसके चलते पूरा कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। एडवांस के पैसे भी नहीं लौटाए। इसी मामले में कोर्ट में सुनवाई चली, जिसमें उन्हें जून महीने में अंतरिम जमानत मिली थी लेकिन सोमवार यानी कि 22 अगस्त को कोर्ट में पेश न होने के चलते गिरफ्तारी वारंट जारी कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया है।
30 सितंबर को मामले की अगली सुनवाई:
10 मई को आत्मसर्पण कर जमानत लेने वाली सपना को 22 अगस्त को कोर्ट में पेश न होना भारी पड़ गया। उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हो चुका है। अब 30 सितंबर को मामले की अगली सुनवाई होनी है।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं सपना:
सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव होने के साथ ही यूट्यूब पर भी अपने डांस और गानों से फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं।