कर्नाटक में दलित उत्पीड़न के दो परेशान करने वाले मामले
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के पास देवनहल्ली में एक दलित किशोर और उसके माता-पिता को मंदिर से प्रसाद मांगने पर पीटे जाने की ख़बर सामने आई है.
वहीं कर्नाटक के ही उडुप्पी से मिली एक अन्य ख़बर के अनुसार, चार औरतों सहित पांच लोगों ने एक दलित मज़दूर को न केवल पीटा बल्कि उस पर घातक रसायन भी उड़ेल दिया.
एक ख़बर में बताया गया है कि ये घटनाएं क्रमश: 14 और 17 अगस्त को घटी हैं. हालांकि यह 20 अगस्त को ही प्रकाश में आ पाईं.
रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक दोनों मामलों में से आरोपित कुल आठ लोगों में से केवल एक को ही गिरफ़्तार किया गया है.