दाहोद : झील में रिक्शा गिरने से छह डूबे, नवजात समेत तीन बच्चों की मौत
अहमदाबाद। दाहोद में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्रसव के बाद अस्पताल से लौट रही महिलाओं का ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी झील में गिर गया। रिक्शा सवार तीन महिलाएं और तीन बच्चे डूब गए। हादस में महिलाओं को बचा लिया गया लेकिन नवजात शिशु सहित तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
बताया गया कि दाहोद तहसील के चोसला गांव की 25 वर्षीय महिला रंगीलीबेन कलसींगभाई मावी दो अन्य महिलाओं और दो बच्चों के साथ रेटिया पीएचसी गई थीं। वहां रंगीलाबेन ने एक बच्चे को जन्म दिया था। आज सुबह अस्पताल से घर आने के लिए महिला अपने नवजात शिशु व अन्य दो महिलाओं और दो बच्चों के साथ एक निजी रिक्शा पर सवार हुई थीं। रिक्शा अभी नानिकोडी गांव पहुंचा ही था तभी अनियंत्रित होकर 30 फुट गहरी झील में गिर गया और छह लोग डूब गए। स्थानीय लोगों के प्रयास से तीनों महिलाओं को बचा लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही दाहोद पुलिस मौके पर पहुंची और दमकलकर्मियों की मदद से तीनों बच्चों के शव झील से बरामद किए। एक नवजात बच्चे सहित तीन बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया। तीनों महिलाओं को 108 के माध्यम से दाहोद के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।