जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने 10 वर्षीय मासूम का किया ये हाल
![](https://www.newsnasha.com/wp-content/uploads/2021/03/RPJHONL0030205201410Z03Z52-AM_835x547.jpg)
अमेठी – दबंगों के हौसले बुलंद, देर रात जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने 10 वर्षीय मासूम का रेता गला । आनन-फानन में परिजन मासूम को लेकर पहुंचे अस्पताल जहां पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित ।
ये भी पढ़ें-भारतीय किसान यूनियन बेदी ने कोलकी टोल प्लाजा पर किया प्रदर्शन
वही बीच-बचाव कर रही मासूम की मां को भी दबंगों ने जमकर मारा-पीटा,जिसका जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज । मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलापुर ग्राम पंचायत के देवीचरण पुरवा गांव की है घटना।