Cyclone Tauktae की वजह से यूपी में हो रही बारिश, अलग-अलग हादसों में अब तक पांच की मौत
लखनऊ. अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफ़ान ताउते (Cyclone Tauktae) की वजह से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के तमाम जिलों में पिछले 48 घंटों से बारिश (Rain) हो रही है. रूक-रूक कर हो रही बारिश की वजह से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गए, जबकि कई जगह से मकान ढहने की भी खबर आ रही है. अब तक माकन और छप्पर ढहने से पांच लोगों की मौत की सूचना है, जबकि पांच से अधिक लोग घायल हुए हैं. आंधी पानी की वजह से मवेशियों की भी जानें गई हैं.
शामली में बारिश की वजह से एक घर की छत ढह गई, जिसकी वजह से एक ही परिवार के तीन बच्चे और मां की मौत हो गई. उधर सुल्तानपुर में बीती रात से हो रही बारिश के चलते छप्पर गिर गया. इस हादसे में घायल युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मचा गया. घटना कूरेभार थानाक्षेत्र के सेउर गांव गौरिया का टोला की है. वाराणसी में भी बुधवार देर रात से हो रही बारिश की वजह से कैंट थाना क्षेत्र के फूलवारिया इलाके में एक मकान गिर गया. इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बानी हुई है. सभी को मंडलीयअस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कई मवेशियों की भी गई जान
मथुरा में भी बारिश के कारण एक मकान भरभरा कर गुरा गया. इस हादसे में अंदर बंधे बछड़े की मौत हो गई, जबकि गाय औऱ पड़िया घायल हो गए. घटना गोवर्धन क्षेत्र के हरिपुरा गांव की है. उधर मेरठ में भी लगातार हो रही बारिश की वजह से तबेले की छत गिरने से आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो गई, जबकि कई मवेशी घायल हैं. बिजनौर में भी एक गरीब परिवार का घर बारिश की भेंट चढ़ गया. परिवार वालों ने किसी तरह भागकर जान बताई।
कई जगह बिजली आपूर्ति बाधित
फिरोजाबाद में बारिश की वजह से बुरा हाल है. रुक-रुक कर हो रही बारिश ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेत पानी से डूब गए. वहीं शहरी क्षेत्र में कई मुख्य मार्गों पर पानी भर गया. जनपद की बिजली व्यवस्था भी चरमराई। शिकोहाबाद और जसराना में बुधवार शाम से ही बिजली गुल है. यही हाल गोंडा और बलरामपुर जिले का है. गोंडा और आसपास के इलाकों में 24 घण्टे से रुक रुक कर बारिश हो रही है. जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. तेज हवाओं के चलते विजली के पोल गिर गए, जिससे विद्युत आपूर्ति वाधित हो गई