CWG 2022: भारत के गोल्ड मेडलिस्ट अचिंता शेउली को मिली प्रधान मंत्री से खास बधाई
CWG 2022: भारत के गोल्ड मेडलिस्ट अचिंता शेउली को मिली प्रधान मंत्री से खास बधाई
भारत के गोल्ड मेडलिस्ट
By ujjwal Gulyani
CWG 2022: भारत के गोल्ड मेडलिस्ट अचिंता शेउली को मिली प्रधान मंत्री से खास बधाई
अचिंता शेउली पुरुष वेटलिफ्टर ने किया गोल्ड मेडल किया अपने नाम। अचिंता शेउली ने 73 किलो वेट रेंज में लिया था हिस्सा। अचिंता ने रिकॉर्ड 143 किलो का वेट उठाया स्नैच में और रिकॉर्ड 170 किलो का क्लीन एंड जर्क में उठाया। कुल मिलाकर अर्चिता ने 313 किलो वजन उठाया।
प्रधान मंत्री ने दी काफी बधाई और ट्विटर पर एक वीडियो डाली जिसमे वह अचिंता से बात करते नजर आए। प्रधान मंत्री अचिंता की मां वे भाई से खेल के बारे में भी बात करते दिखे। पीएम से बात करते वक्त अचिंता ने कहा था कि उन्हें ट्रेनिंग के चलते फिल्म देखने का टाइम भी नहीं मिलता। अब उनके मेडल जीतने के बाद पीएम ने कहा है की उम्मीद करता हूं कि अब उन्हें फिल्म देखने का समय मिल गया है।
कॉमनवेल्थ 2022 में भारत का यह 6 मेडल ha बाकी सारे मेडल भी वेटलिफ्टिंग में ही आए है। मीराबाई चनू ने 49 किलो वेटरेंज में जीता गोल्ड मेडल। जेरेमी लालरिनूंगा ने 67 किलो वेटरेंज में जीता गोल्ड मेडल। संकेत महादेव सरगर ने 55 किलो वेटरेंज किया सिल्वर मेडल अपने नाम। बिंदियारानी देवी ने महिलाओ के 55 किलो वेटरेंज में किया सिल्वर मेडल अपने नाम। और आखिरी गुरुराजा पुजारी ने 61 वेटरेंज में ब्रोंज मेडल पाया।