फिलहाल बंगाल में नहीं थमेगी बारिश
कोलकाता। राजधानी कोलकाता समेत राज्यभर में हो रही भारी बारिश थमने के आसार नहीं हैं। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से रविवार को जारी बयान में बताया गया है कि समुद्र तल पर बने निम्न दबाव के कारण कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, मालदा उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में आगामी 24 घंटे तक भारी बारिश होगी। 48 घंटे तक बज्रपात के साथ बारिश होती रहेगी। लोगों को बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। इसके अलावा उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कालिमपोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी में भी मंगलवार तक भारी बारिश की आशंका है। यहां भूस्खलन लगातार हो रही है इसलिए लोगों को घरों में ही रहने को कहा गया है। लगातार कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण उत्तर बंगाल के कई जिलों का संपर्क टूट गया है।
बताया गया है कि और अधिक बारिश की वजह से हालात और बिगड़ेंगे। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि रविवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस है जबकि न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस है। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम है जिसकी वजह से लोगों को न केवल गर्मी से राहत मिली है बल्कि मौसम भी धीरे धीरे ठंड हो रहा है।