गोवा में कर्फ्यू 7 जून सुबह 7 बजे तक बढ़ाया गया, CM प्रमोद सांवत ने किया ट्वीट
पणजी. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए गोवा में लागू कर्फ्यू को राज्य सरकार ने आगामी 7 जून 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है. राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी. यह कर्फ्यू सात जून के सुबह सात बजे तक लागू रहेगा.
इस बीच, गोवा में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,055 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,53,456 हो गई. वहीं, संक्रमण से 32 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,570 हो गई, राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि गोवा में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,396 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई. राज्य में अब तक 1,35,560 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं. वहीं, कोविड-199 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,326 है.