वाराणसी के इन 4 इलाकों में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से लगा कर्फ्यू
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पूरे देश में 3 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं यूपी में भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। यूपी में 234 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं यूपी के नोएडा में सबसे ज्यादा 58 मामले हैं। वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी 5 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। नाराणसी में जिन इलाकों में कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए हैं उन 4 इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। ये 4 इलाके मदनपुरा ,लोहता, गंगापुर और बजरडीहा हैं जहां कर्फ्यू लगा दिया है। इन चार इलाको से कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं। चारों इलाकों में लोगों को पूरी तरह घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी जमात मरकज से जो लोग वापस लौटे हैं। वहां वहां कोरोना से संक्रमण फैल रहा है। क्योंकि तबलीगी जमात में बड़ी संख्या में लोग कोरोनो से ग्रसित पाए गए हैं। इनमें से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। हर राज्य में तबलीगी जमात की वजह से कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। हर राज्य में तबलीगी जमात के लोगों की खोजबीन कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। जिससे उनका इलाज किया जा सके। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तबलीगी जमात के लोगों को ढूंढकर अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश दिए हुए हैं। जिससे ये लोग ठीक हो सके और कोरोना की चेन बढ़ने से रोकी जा सके।