निर्भया के दोषियों ने फिर एक बार की बचने की कोशिश ,पवन गुप्ता ने दायर की क्यूरेटिव याचिका 

निर्भया केस के दोषी पवन गुप्ता ने फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने के लिए क्यूरेटिव याचिका दायर की है। निर्भया के दोषियों की फांसी की सजा में लगातार देरी होती जा रही है

पवन ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दायर की है। केस के चार दोषियों में से एक है पवन गुप्ता।इस केस के सभी दोषियों को आने वाले मार्च की 3 तारीख को फांसी की सज़ा तैय हुई थी। दोषियों के खिलाफ पहले भी कई बार डेथ वारंट जारी किया जा चूका है,लेकिन हर बार सजा टल जाती है।

वहीँ दोषी के वकील एपी सिंह का कहना है कि घटना के वक्त पवन 18 साल से कम उम्र का था। वकील बार बार यही दलील पेश कर रहे हैं। वहीँ दूसरी तरफ बाकी के तीन दोषियों की फांसी की सजा का रास्ता बिलकुल साफ़ है। मुकेश,विनय,अक्षय को फांसी होनी है। हालांकि,इन्होने ही राष्ट्रपति के सामने दया याचिका लगा चुके हैं।पर वह खारिज कर दी गयी है और अब इन् तीनो के पास कोई विकल्प नहीं बचा है। लेकिन कोर्ट की माने तो चारों दोषियों को एक साथ सज़ा होनी है।

Related Articles

Back to top button