IPL 2020 से आधिकारिक रुप से बाहर होने वाली पहली टीम बनी सीएसके
नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण से आधिकारिक रुप से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। सीएसके को शुक्रवार की रात मुंबई इंडियंस ने 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। सीएसके की 11 मैचों में यह 8वीं हार थी और इस हार के साथ ही सीएसके की आईपीएल के इस सत्र से शर्मनाक विदाई हो गई। हालांकि टीम के अभी तीन और मैच बचे हैं, लेकिन ये मैच औपचारिकता मात्र हैं।
आईपीएल शुरू होने से पहले ही सीएसके की टीम मुश्किलों में आ गई थी,जब टीम के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने पारिवारिक कारणों से इस लीग से हटने का फैसला लिया,इसके बाद अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी लीग से हटने का फैसला कर सीएसके की मुश्किलें बढ़ा दी।
सीएसके के लिए बस एक बात अच्छी रही की उसने टूर्नामेंट की शुरुआत मुंबई को हराकर की, इसके बाद टीम का जो हार का सिलसिला शुरू हुआ,वो बदस्तूर जारी है,टीम को बीच में बस दो सांत्वना भरी जीत मिली। सीएसके की टीम में कप्तान धोनी सहित कई खिलाड़ी 35 की उम्र पार कर चुके हैं, तो कहा जा सकता है,यह आईपीएल उनका अंतिम आईपीएल है।