जहानाबाद में सीआरपीएफ जवान ने एक व्यक्ति को मारी गोली, ये बड़ी वजह आई सामने
जहानाबाद, बिहार में जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवान ने शनिवार को आपसी विवाद में पड़ोसी को गोली मारकर घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शिक्षक कॉलनी में कुछ दिनों पूर्व बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसे लेकर दोनों पक्ष के लोगों ने नगर थाना में शिकायत की थी। आज सुबह दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी हो गयी और देखते ही देखते सीआरपीएफ जवान रवीन्द्र सिंह ने अपने पड़ोसी संजय शर्मा पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में संजय शर्मा के पुत्र और पुत्री बचाव करने गए तो सीआरपीएफ जवान ने उनपर भी लोहे के रॉड से हमला कर घायल कर दिया।
ये भी पढ़ें-बदमाशों के साथ मिलकर पुलिसकर्मी ने किया ये काम, निलंबित
सूत्रों ने बताया कि घायलों को जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना चिकित्सा महाविद्यालय (पीएमसीएच) रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी जवान के घर छापेमारी की, हालांकि उससे पहले ही जवान फरार हो गया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।