दिल्ली CRPF मुख्यालय सैनिटाइजेशन होने तक होगा सील, 2 सीआरपीएफ जवान संक्रमित
पूरे भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। भारत में अब 37000 से भी ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ऐसे में राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। अब यह वायरस डॉक्टर नर्स और सीआरपीएफ जवानों में भी फैलने लगा है। आज एक सीआरपीएफ के शीर्ष अधिकारी के एक स्टाफ को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।
CRPFके एक शीर्ष अधिकारी के एक स्टाफ के COVID-19पॉजिटिव आने के बाद, दिल्ली में CRPF मुख्यालय को अगले आदेश तक सैनिटाइजेशन के लिए सील कर दिया गया। बता दें कि CRPF के कुल 40 अधिकारियों और कर्मचारियों सहित एक विशेष महानिदेशक रैंक के अधिकारी, उप महानिरीक्षक को होम क्वारंटीन कर दिया गया है।
इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दिल्ली में कोरोनावायरस कितनी तेजी से फैल रहा है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोनावायरस के 4122 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। कोरोनावायरस के आंकड़ों की इस लिस्ट में दिल्ली तीसरे स्थान पर है जहां सबसे ज्यादा कोरोनावायरस मामले दर्ज किए गए हैं।