बलरामपुर: भीड़ हटाने गई पुलिस टीम पर हुआ हमला, लॉक डाउन के बावजूद लगी हुई थी भीड़
बलरामपुर-बलरामपुर में भीड को हटाने गयी पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया।भीड में शामिल लोगो ने पुलिस के साथ हाथापाई की और मोबाइल तथा बाइक की चाभी भी छीन ली।पुलिसकर्मियो ने जान बचा कर कोतवाली देहात पहुँचे और सूचना दी।सूचना पर भारी पुलिसबल मौके पर पहुँच कर एक को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।दो दर्जन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना कोतवाली थानाक्षेत्र के हरिहरगंज गाँव के निकट हुई जब कोतवाली देहात क्षेत्र के हेड कान्स्टेबिल विन्ध्याचल मिश्रा अपने साथी कान्स्टेबिल अखिलेश शर्मा के साथ देर रात श्रावस्ती बार्डर पर ड्यूटी देने जा रहे थे। हरिहरगंज के पास श्रीनारायण उर्फ गुड्डू के घर के सामने करीब 25 लोगो की भीड लगी थी। दोनो पुलिस कर्मियों ने धारा 144 और लाकडाउन का हवाला देते हुये भीड हटाने की बात की तो भीड में शामिल कुछ लोग पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने लगे। कान्स्टेबिल अखिलेश शर्मा ने जब मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की तो उनका मोबाइल छीन लिया। यही नही पुलिस को भद्दी भद्दी गालियां देते हुये बाइक की चाभी भी छीन ली। किसी तरह दोनो पुलिसकर्मी जान बचाकर वहाँ से निकले और थाने पर फोन कर फोर्स बुलाई। थाना कोतवाली की पुलिस ने दोनो ही कान्स्टेबिल का मेडिकल कराया और एक नामजद समेत 25 अज्ञात लोग के खिलाफ गम्भीर धाराओ में केस दर्ज किया है। पुलिस ने नामजद आरोपी श्रीनारायण उर्फ गुड्डू उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।