मनमाना शुल्क वसूलने वाले निजी अस्पतालों पर दर्ज होगा आपराधिक प्रकरण
सतना, मध्यप्रदेश के सतना जिले में जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि कोविड़ मरीजों से मनमाना शुल्क वसूलने वाले निजी अस्पतालों का पंजीयन रद्द किया जाएगा और अस्पताल संचालक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाएगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को कुछ निजी अस्पतालों के द्वारा कोरोना के उपचार में आक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन के मनमाने दाम वसूले जाने की शिकायतें मिलीं थी। इसके चलते कल निजी अस्पताल संचालकों को इस आशय के निर्देश दिये गये हैं कि वे कोविड़ गाइड लाइन के मुताबिक इलाज करें और तदनुसार ही उपचार का शुल्क वसूलें। निर्देशों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जाएगी।