इंडो नेपाल बॉर्डर से मानव तस्कर गिरफ्तार
इंडो नेपाल बॉर्डर से मानव तस्कर गिरफ्तार
इंडो नेपाल बॉर्डर से मानव तस्कर गिरफ्तार
8 वर्षीय बच्ची को वाहन में बैठाकर नेपाल ले जा रहे थे तस्कर
पिपरौन एसएसबी ने चेक पोस्ट पर दबोचा
मामले में संलिप्त बालिका की पिता भी गिरफ्तार
पुलिस व एसएसबी की गिरफ्त में मानव तस्कर व बालिका के पिता
हरलाखी
भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैम्प के एसएसबी जवानों ने चेक पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान वाहन पर बैठाकर ले जा रहे आठ वर्षीय बच्ची के साथ एक मानव तस्कर को गिरफ्तार कर हरलाखी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. वहीं घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त बालिका के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार मानव तस्कर की पहचान नेपाल धनुषा जिला अंतर्गत जनकपुर के वार्ड 16 निवासी अमर पंजियार के रूप में किया गया है. वहीं 8 वर्षीय बालिका चंदिका कुमारी के पिता की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के बासोपट्टी वार्ड सात निवासी आनंद ठाकुर के रूप में किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब छह बजे इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ठाकुर के निर्देश पर मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र सिंह चढ़ा, कॉन्स्टेबल दादा भाई, महिला कांस्टेबल डी श्रीलता, फोसी दुपाली, सीमा मौर्या संयुक्त रूप से इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित पिपरौन कस्टम चेक पोस्ट पर
ड्यूटी पर तैनात थे. इसी क्रम में में पिपरौन की ओर से टोयटा कंपनी का महंगी हिलक्स वाहन को रोकने पर वाहन में बैठे बालिका रोने लग गयी. जिसके बाद एसएसबी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन समेत उक्त नेपाली मानव तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद हरलाखी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दी. इधर अगले सुबह एसएसबी के प्राप्त सूचना पर चाइल्ड लाइन सव स्टेशन जयनगर से सविता देवी व पप्पू कुमार पहुंची.फिर चाइल्ड लाइन ने उक्त बच्ची से काफी देर तक पूछताछ की. इस मामले को लेकर चाइल्ड लाइन की सविता देवी के लिखित आवेदन पर कांड संख्या 256/22 दर्ज कर ली गयी है. वहीं पुलिस ने उक्त बच्ची को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दी है. चाइल्ड लाइन से आए सविता देवी के अनुसार पूछताछ के क्रम में बच्ची ने बताया कि मेरे पिता ने जबर्दस्ती काम करने के लिए उस गाड़ी में बैठा दिया. इधर असिस्टेंट कमांडेंट स्वेता थापा भी थाना पहुंचकर मामले को गहन जांच पड़ताल की.
इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि मामले में संलिप्त बालिका के पिता एवं उक्त नेपाली व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
रिपोर्टर – रोहित यादव