Bihar में क्राइम अनकंट्रोल, लेकिन Law and order को लेकर सीएम नीतीश की बैठक जारी

एक तरफ बिहार में क्राइम अनकंट्रोल है तो वहीं दूसरी तरफ लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सीएम नीतीश की लगातार बैठक कर रहे हैं. बिहार में बढ़ती अपराधिक घटनाओं और बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज फिर से आज हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य सचिव और अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. नेक संवाद में इस बैठक का आयोजन किया जाएगा. डीजीपी एसके सिंघल के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय के बड़े अधिकारी भी इस बैठक में शामिल होगें. बता दें कि बिहार में बढ़ते क्राइम को देखते हुए सीएम लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और उन्हें सख्त निर्देश दे रहे हैं. इससे पहले 9 दिसंबर को सीएम ने डीजीपी समेत सभी अधिकारियों के साथ बैठक की थी. जिस वक्त सीएम क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक कर रहे थे ठीक उसी वक्त अपराधियों ने दरभंगा में 5 करोड़ से अधिक की लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

Related Articles

Back to top button