Crime : पटना में वकील की पीट-पीटकर हत्या, डांसर के साथ छेड़खानी का किया था विरोध…

शादी समारोह में कुछ युवक डांसरों के साथ छेड़खानी कर रहे थे. लेकिन जब इसका विरोध एक वकील ने किया तो युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना दनियावां मोड़ के पास हुई है. मसौढ़ी में थे वकील
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक वकील मसौढ़ी व्यवहार न्यायालय में काम करते थे. वह रहमतगंज के रहने वाले थे. वह एक बारात नालंदा गए थे. युवक स्टेज पर चढ़ गए और डांसरों के साथ छेड़खानी करने लगे. इसका विरोध वकील समेत कई लोगों ने किया. जिससे विवाद बढ़ गया. उन युवकों को बारात पार्टी ने दो-चार थप्पड़ मार दिए. जिसके बाद युवक वहां से चले गए और दनियावां मोड़ के पास करीब तीन दर्जन लोग बारात पार्टी से बदला लेने के लिए लाठी-डंडे के साथ घात लगाकर बैठ गए. जैसे ही बारात लौट कर आई तो वकील पर हमला कर दिया कई लोग घायल इस हमले में घटनास्थल पर ही वकील की मौत हो गई है. जबकि हमले में 5 लोग घायल हो गए है. सभी घायलों को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वकील के परिजनों ने 8 अज्ञात युवकों पर केस दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Related Articles

Back to top button