यूपी पुलिस की लेटलतीफी से नाराज होकर मृतक के परिजन ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश इस समय दो बड़ी चीजों से लड़ रहा है। पहला विश्व महामारी कोरोनावायरस और दूसरा उत्तर प्रदेश में हो रहे लगातार अपराधों से। जी हां उत्तर प्रदेश में लगातार बड़ी घटनाएं हो रही हैं। इस लॉक डाउन में थोड़ी सी छूट क्या मिली अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। अब उत्तर प्रदेश में अपराधियों ने एक से बढ़कर एक घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है। इस क्रम में देर रात एक महिला का मर्डर हो गया और पुलिस की लेटलतीफी से नाराज होकर परिजनों ने बीच सड़क पर शव को रखकर खंडू प्रदर्शन किया।
क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के क्षेत्र में कल हुए देर रात मर्डर वाले मामले में परिवार के लोगों ने शव को रखकर शनिवार के दिन सड़क पर घंटों प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की इसमें कड़ी से कड़ी धाराओं को बढ़ाए जाए। दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए और उनको सख्त सख्त सजा दिया जाए। प्रदर्शनकारियों को एसपी नार्थ और रचना मिश्रा क्षेत्राधिकारी चोरी चोरा ने काफी देर समझाने के बाद वापस घर भेजा गया।