न्यूजीलैंड-पाक सीरीज रद्द
पाकिस्तान के होम मिनिस्टर बोले- मेहमान टीम को होटल के बाहर हमले का डर था, इंग्लैंड ने कहा- हमने दखल नहीं दिया
न्यूजीलैंड टीम ने मैच शुरू होने के महज आधे घंटे पहले पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया। पाकिस्तान में न्यूजीलैंड के इस फैसले का सख्त विरोध हो रहा है और इसे पाकिस्तान के सम्मान के साथ खिलवाड़ करार दिया जा रहा है। इस बीच, पाकिस्तान के होम मिनिस्टर शेख रशीद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे इस मामले पर जानकारी दी। रशीद के मुताबिक न्यूजीलैंड को डर था कि मैच के लिए होटल से निकलते वक्त उनकी टीम पर हमला हो सकता है, उन्हें मिला अलर्ट इसी बारे में था। रशीद के मुताबिक प्रधानमंत्री इमरान खान ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री को सुरक्षा का भरोसा दिलाने की पूरी कोशिश की थी।
इस दौरे पर 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेले जाने थे। न्यूजीलैंड को टीम की सुरक्षा से जुड़ा इंटेलिजेंस अलर्ट मिला था।
क्या हुआ था शुक्रवार सुबह?
पाकिस्तान में हर कोई ये सवाल पूछ रहा है कि न्यूजीलैंड ने किस सिक्योरिटी अलर्ट या खतरे के आधार पर पूरा दौरा ही रद्द कर दिया। इस बारे में शेख रशीद ने कहा- शुक्रवार सुबह न्यूजीलैंड टीम के सिक्योरिटी इंचार्ज ने हमसे संपर्क करके बताया कि उनकी टीम इस मैच के लिए बाहर नहीं निकलेगी। हमने वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड से उन्हें सीक्रेट सिक्योरिटी अलर्ट मिला है। हमने उन्हें मनाने के लिए हर कोशिश की। जब वे तैयार नहीं हुए तो हमने ताजिकिस्तान में मौजूद प्रधानमंत्री इमरान खान को इसकी जानकारी दी।
रावलपिंडी वनडे से एक दिन पहले न्यूजीलैंड टीम ने यहां प्रैक्टिस की थी।
न्यूजीलैंड ने चुप्पी साधी
रशीद ने आगे कहा- इमरान ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न से बात की। टीम की सुरक्षा की गारंटी ली, लेकिन अर्डर्न ने उनसे कहा कि इंटेलिजेंस अलर्ट बिल्कुल क्लियर है। हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सरकार को यह खुफिया सूचना मिली थी कि टीम के होटल से निकलने के बाद उस पर हमला हो सकता है। इसके बाद पूरा दौरा ही रद्द कर दिया गया।
दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड सरकार और क्रिकेट बोर्ड ने सिर्फ दौरा रद्द करने और टीम को चार्टर्ड फ्लाइट से बुलाने की जानकारी दी है। उसने ये नहीं बताया कि सिक्योरिटी थ्रेट यानी खतरा किस स्तर का और कहां था।
ब्रिटेन की सफाई
पाकिस्तानी मीडिया में कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने यह दौरा ब्रिटेन के कहने पर रद्द किया। इंटेलिजेंस इनपुट ब्रिटेन से ही आया था। हालांकि पाकिस्तान में ब्रिटेन के राजदूत क्रिश्चियन टर्नर ने इन खबरों का गलत बताया। उन्होंने कहा- न्यूजीलैंड ने अपनी मर्जी से दौरा रद्द किया है। हमने उन्हें कोई वॉर्निंग नहीं दी थी।
2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुआ था आतंकी हमला
पाकिस्तान में क्रिकेट टीमों की सुरक्षा हमेशा चिंता का विषय रही है। 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें किसी की जान तो नहीं गई थी, लेकिन कुछ खिलाड़ी घायल हुए थे। इसके बाद सभी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करना बंद कर दिया था। पाकिस्तान अपने घरेलू मुकाबले UAE में खेलने पर मजबूर हो गया था। पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान ने दोबारा अपने शहरों में अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन करना शुरू किया था, जिसके बाद साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे जैसी टीमों ने पाकिस्तान जाकर खेला भी।