कोरोना संक्रमित शव रिक्शा में लेकर पहुंचे परिजन शमशान घाट, वीडियो वायरल….
सहारनपुर में कोरोना वायरस महामारी का कहर लगतार जारी है और जनपद सहारनपुर कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों की मौत का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, और मौतों का सिलसिला लगातार जारी हैं, वहीं सहारनपुर स्वास्थ्य विभाग की की बड़ी लापरवाही सामने आई है परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एंबुलेंस 108 पर कॉल करने के बाद भी जब नहीं पहुंची कोई वैन या एंबुलेंस तो शवो को शमशान घाट तक ले जाने के लिए परिजन शव को ई रिक्शा में लाद कर खुद पहुँचे शमशान घाट, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, नगर कोतवाली इलाके के नुमाइश कैम्प स्थित शमशान घाट का है वीडियो वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय एक तरफ तो सरकार पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमित से मौत होने के बाद जहां सबको पी पी कीट पहनाकर बहुत सावधानी के साथ शव वेन से श्मशान घाट तक पहुंचाने के आदेश दिए गए हैं वहीं सहारनपुर के स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है और कोरोना वायरस को स्वास्थ्य विभाग खुद दावत दे रहा है और लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है ।