10000 बेड वाले कोविड-19 सेंटर पर केंद्र और दिल्ली सरकार में छिड़ा क्रेडिट वार, संजय सिंह ने अमित शाह पर साधा निशाना
राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह ने भी यहां के कोरोनावायरस हालातों पर नजर बनाई हुई है। ऐसे में दिल्ली के राधा स्वामी व्यास छतरपुर में 10,000 से ज्यादा बेड वाले कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की जाएगी । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संयुक्त रूप से इस कोविड केयर सेंटर पहुंच चुके हैं। जहां पर दोनों ही इस सेंटर का जायजा लेंगे।
वह इस दौरे से पहले ही आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। संजय सिंह ने ट्विटर पर एक फिट करते हुए अमित शाह पर हमला बोला है। संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए दुनिया के सबसे बड़े कोविड अस्पताल का गृह मंत्री अमित शाह ‘चोरी-चोरी, चुपके-चुपके’ उद्घाटन करने आ रहे हैं। भाजपा कोरोना से लड़ रही है या फिर अरविंद केजरीवाल से?’
बता दें कि दिल्ली के राधा स्वामी व्यास छतरपुर में भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने 10000 से भी ज्यादा बिस्तरों वाले प्रस्तावित कोविड-19 सेंटर की जिम्मेदारी संभाल ली है। बता दें कि दावा किया जा रहा है कि यह कोविड-19 सेंटर सबसे बड़ा है। वही केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने इस 10000 बेड वाले अस्पताल के लिए कहा कि ‘राधा स्वामी ब्यास 10,000 बेड वाला COVID19 केयर सेंटर है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस अस्पताल का उपयोग पूरा न हो, COVID मरीजों की संख्या कम रहें।’