CRED Mint: क्रेड ने लॉन्च किया P2P लेंडिंग फीचर, यूजर्स को मिलेगा 9% तक ब्याज
बेंगलुरु. फिनटेक प्लेटफॉर्म क्रेड (CRED) ने शुक्रवार को अपने यूजर्स के लिए क्रेड मिंट (CRED Mint) नाम से एक पीयर-2-पीयर यानी पी2पी लेंडिंग (P2P Lending) फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के जरिए क्रेड मेंबर्स अन्य क्रेड मेंबर्स को कर्ज देकर 9 फीसदी तक ब्याज कमा सकते हैं. कंपनी ने क्रेड मिंट के लिए आरबीआई रजिस्टर्ड पी2पी एनबीएफसी लिक्विलोन (Liquiloans) के साथ पार्टनरशिप की है.
एक क्रेडिट कार्ड रीपेमेंट प्लेटफॉर्म के रूप में क्रेड की शुरुआत हुई थी, जो यूजर्स को उनके बिलों के पेमेंट करने के लिए रिवार्ड देता है. अब इस प्लेटफॉर्म में रेंट पेमेंट और पर्सनल लोन जैसे प्रोडक्ट भी जुड़ चुके हैं. पी2पी लेंडिंग फीचर क्रेड मिंट 20 अगस्त से लाइव हो चुका है.
यूजर्स 1 से 10 लाख तक कर सकते हैं निवेश, कभी भी कर सकते हैं विद्ड्रॉ
क्रेड मिंट अपने मेंबर्स को सालाना 9 फीसदी तक का रिटर्न दे रहा है. मेंबर्स दो मिनट से कम समय में 1 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच उधार दे या ले सकते हैं. यूजर्स बिना किसी पेनल्टी के किसी भी समय आंशिक या पूरा पैसा एक क्लिक में विद्ड्रॉल का अनुरोध कर सकते हैं और निवेश की गई अवधि के लिए ब्याज कमा सकते हैं.
2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन बुक, एक फीसदी से भी कम का एनपीए
बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप क्रेड एक लोन प्रोडक्ट क्रेड कैश (CRED Cash) की भी पेशकश करता है. कंपनी ने कहा कि यह अब 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के लोन बुक के साथ देश का प्रमुख फिनटेक लेंडर है. क्रेड के फाउंडर कुणाल शाह ने कहा, ”हमारे हाई-ट्रस्ट वाले कम्यूनिटी के कारण के कारण हमारे पास एक फीसदी से भी कम का एनपीए है. इसलिए अब हमें पहला कम्यूनिटी प्रोडक्ट लॉन्च करने का विश्वास है. लोगों के खातों में बहुत सारा पैसा बेकार है जो मुद्रास्फीति दर से कम कमा रहे हैं.”