Covid प्रोटोकॉल की उड़ गई धज्जियां: 14 माह के बेटे को लेकर L1 हास्पिटल पर ड्यूटी करने को मजबूर महिला कांस्टेबल
सुलतानपुर महिला कांस्टेबल अनीता यादव एल 1 हास्पिटल पर ड्यूटी दे रही हैं। उनकी गोद में 14 माह का उनका बेटा भी है। अनीता बेटे को लेकर ड्यूटी तो निभा रही हैं लेकिन बेटे को लेकर वो काफी भयभीत हैं। ये तस्वीर तब देखने को मिली है जब कोविड काल में सरकार का निर्देश है 10 साल कम और 60 साल के ऊपर के बुज़ुर्ग बाहर नही निकलें। सवाल ये है कि आखिर फिर इस महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाते समय इन निर्देशों का ध्यान क्यों नही रखा गया?
महिला कांस्टेबल अनिता यादव जिले के जयसिंहपुर कोतवाली में तैनात हैं। उनके पति कांस्टेबल अमरेश यादव भी इसी कोतवाली में पोस्टेड हैं। अनीता बताती हैं कि दो दिनों से वो कोविड केयर सेंटर (विक्रम सारा भाई छात्रवास) L1 सुल्तानपुर में ड्यूटी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि कल (बुधवार) पति अमरेश कोतवाली पर ही थे तो बेटे प्रभव यादव (14 माह) को उनके पास छोड़ कर वो ड्यूटी पर चली आई थी। आज पति कि चुनाव में अंबेडकर नगर ड्यूटी लग गई, वो बताती हैं कि, घर पर कोई है नही पति ड्यूटी पर चले गए तो बेटे को किसके भरोसे छोड़कर आती। मजबूरी वश साथ में लेकर ड्यूटी पर आए हैं। अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि एल-वन हास्पिटल जहां संक्रमित मरीज रखे जा रहे वहां इस तरह 14 माह के बच्चे के साथ ड्यूटी पर आना इस महिला कांस्टेबल के लिऐ खतरे से कम नही। लेकिन ड्यूटी लगाते हुए अधिकारियों को इस बात की फिक्र नही रही।