कोविड-19 सुरक्षा उपायों को लेकर एम. वेंकैया नायडू ने दी ये बड़ी सलाह
नई दिल्ली- कोविड-19 सुरक्षा उपायों के मद्देनजर राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदस्यों को सलाह दी है कि वह कोरोना महामारी से बचने के लिए नियमित तौर पर जांच कराएं। उन्होंने सदन में सदस्यों को यह भी सुझाव दिया कि वे पौष्टिक भोजन के साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए बड़े-बुजुर्गों द्वारा बताए गए नुस्खों की भी मदद लें और कोरोना से संक्रमित होने से बचने के लिए हरसंभव उपाय करें।
शनिवार को सदन की बैठक शुरू होने के बाद नायडू ने सदस्यों से कहा कि वे उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और इस बारे में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा परिषद के अधिकारियों से भी चर्चा की है। उन्होंने सदस्यों से कहा कि संसद भवन परिसर में कोरोना से जुड़ी आरटी पीसीआर जांच हर रोज हो रही है।
सभापति ने सदस्यों से कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क और सामाजिक दूरी का पालन बेहद जरूरी है। उन्हें अपने घर आने वाले लोगों से मास्क पहनकर एक निश्चित दूरी के साथ ही मुलाकात करनी चाहिए।