Covid-19: दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 738 नए केस आए सामने, एक मरीज की मौत
Covid-19: दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 738 नए केस आए सामने, एक मरीज की मौत
Covid-19: दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 738 नए केस आए सामने, एक मरीज की मौत
नई दिल्ली. दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 738 नए मामले सामने आए और महामारी से एक मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 5.04 प्रतिशत दर्ज की गई है. राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के सात सौ से ज्यादा मामले सामने आए हैं. बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में अब तक संक्रमण के 19,47,763 मामले सामने आ चुके हैं और 26,299 मरीजों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में शहर में कोविड के 2,489 मरीज उपचाराधीन हैं.
वहीं, अगर पूरे देश की बात करें तो भारत ने पिछले 24 घंटे में 21,411 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं, जो कल की तुलना में 2.1 प्रतिशत कम है. इस दौरान 67 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इसके एक दिन पहले देश में कोरोना के 21,880 नए मामले दर्ज हुए थे और 60 मौतें हुई थीं. इससे पहले 21 जुलाई को 21,566, 20 जुलाई को 20,557 कोविड 19 केस मिले थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महामारी शुरू होने के बाद से अब तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 4,38,68,476 पहुंच गई है.
दैनिक सकारात्मकता दर 4.46 फीसदी है
कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर देश में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,997 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में देश का सक्रिय केस लोड 1,50,100 है. पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 618 की वृद्धि हुई है. इसी अवधि में 20,726 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोनो से ठीक होने वालों की कुल संख्या अब 40,31,92,389 हो गई है. भारत की कोविड-19 रिकवरी दर 98.46 प्रतिशत है. दैनिक सकारात्मकता दर 4.46 फीसदी है.
सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष 5 राज्य
बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष 5 राज्यों में 2515 केस के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर है. इसके बाद केरल में 2477 मामले, पश्चिम बंगाल में 2237 मामले, तमिलनाडु में 2033 मामले और कर्नाटक में 1562 मामले सामने आए हैं