भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद को तीस हजारी कोर्ट ने दी जमानत
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं अब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को तीस हजारी कोर्ट ने जमानत दे दी है। अदालत ने चंद्रशेखर को जमानत देते हुए कहा कि अगले 4 सप्ताह तक दिल्ली में नहीं रहेंगे, क्योंकि दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और जब तक मामले में चार्जशीट दायर नहीं हो जाती तब तक वह हर शनिवार को सहारनपुर में एसएचओ के पास जाएंगे।
चंद्रशेखर आजाद को तीस हजारी कोर्ट में फटकार लगाई गई | चंद्रशेखर के वकील ने कहा था कि चंद्रशेखर ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था और साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि जब भी पीएम मोदी को किसी से भी दिक्कत होती है, तो वह पुलिस को आगे कर देते हैं | लेकिन कोर्ट ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि चंद्रशेखर को प्रधानमंत्री और इंस्टिट्यूशन का सम्मान करना चाहिए | कोर्ट ने यह भी कहा कि जो ग्रुप प्रोटेस्ट करता है उसी पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप भी लगता है |